ललितपुर : बीते दिनों तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के बिगारी गांव में चाचा ने अपने भतीजे को जमीनी विवाद के चलते कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद आरोपी चाचा और दो अन्य लोग मौके से फरार हो गए थे. वहीं मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हत्यारे चाचा समेत फरार चल रहे उसके 2 अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 2 दिन पूर्व चाचा ने अपने भतीजे की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गया था. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी, देशी तमंचा समेत 2 जिंदा कारतूस बरामद किए है.