उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

ललितपुर: युवक की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी चाचा को किया गिरफ्तार - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

ललितपुर के तालबेहट कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जहां पुलिस ने युवक की हत्या मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं हत्या के पीछे जमीनी विवाद की बात सामने आ रही है.

पुलिस ने हत्यारे चाचा को किया गिरफ्तार.

By

Published : Mar 13, 2019, 7:36 PM IST

ललितपुर : बीते दिनों तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के बिगारी गांव में चाचा ने अपने भतीजे को जमीनी विवाद के चलते कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद आरोपी चाचा और दो अन्य लोग मौके से फरार हो गए थे. वहीं मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हत्यारे चाचा समेत फरार चल रहे उसके 2 अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने हत्यारे चाचा को किया गिरफ्तार.

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 2 दिन पूर्व चाचा ने अपने भतीजे की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गया था. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी, देशी तमंचा समेत 2 जिंदा कारतूस बरामद किए है.

क्या था पूरा मामला

दरअसल, दो दिन पूर्व तालबेहट कोतवाली क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते चाचा ने अपने भतीजे पर कुल्हाड़ी से हमलाकर मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद घायल युवकको आनन-फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. जहां हालत गंभीर होने के चलते उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था. जहां इलाज के दौरान युवकने दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details