जालौन : उरई स्थित कोतवाली में शुक्रवार को एक महिला की हत्या हुई थी. इस मामले में उरई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी पति को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक देसी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.
जालौन पुलिस ने किया हत्या का खुलासा.
मामला जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र का है. यहां उमरार खेड़ा मोहल्ले में गोली मारकर एक महिला की हत्या की गई थी. महिला की हत्या के मामले में 24 घंटे के अंदर आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि शुक्रवार को एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस को सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया था. छानबीन और साक्ष्यों के आधार पर मृतिका के पति को गिरफ्तार किया गया है.
मृतिका के पति ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया की उसने रात में आपस में विवाद के कारण आवेश में आकर देसी तमंचे से पत्नी के कनपटी में गोली मार दी. जिससे उसकी हत्या हो गई. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है.