चित्रकूट: पुलिस ने गुरुवार को डकैत बबली कोल की गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि चारों सदस्य डकैती डालने की योजना बना रहे थे. इस दौरान पुलिस ने डकैतों के पास से देसी कट्टे के साथ जिंदा कारतूस और कई देशी बम बरामद किए. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
चित्रकूट: कुख्यात डकैत बबली कोल के चार साथी गिरफ्तार - चित्रकूट न्यूज
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने कुख्यात डकैत बबली कोल के चार साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. कुख्यात डकैत बबली कोल का आतंक चित्रकूट में फैला हुआ है.
पुलिस की गिरफ्त में डकैत.
जानें पूरा मामला
- बीते गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि चार लोग जंगल में बैठे थे.
- पुलिस जब मौके पर पहुंची तो डकैतों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
- पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए 4 डकैतों को गिरफ्तार कर लिया.
- गिरफ्तार किए गए डकैत मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के निवासी बताए जा रहे हैं.
यह भी जानें
कुख्यात डकैत बबली के ऊपर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश पुलिस ने कुल मिलाकर साढे़ सात लाख का इनाम घोषित किया है. बबली के ऊपर हत्या, डकैती, रंगदारी और अपहरण जैसे कई अपराधिक मामले दर्ज हैं.