उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

पीएम मोदी ने जल संचय के लिए ग्राम प्रधानों को लिखा पत्र - water conservation

पीएम मोदी ने जल संचय को लेकर सोनभद्र जिले के 637 ग्राम प्रधानों को पत्र लिखा है. इस पत्र में पीएम मोदी ने ग्राम प्रधानों को सुझाव दिए है कि बारिश का मौसम शुरू होते ही ऐसे इंतजाम करने हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा बारिश के पानी का संचय किया जा सके.

सोनभद्र... प्रधानमंत्री ने जल संचय के लिए ग्राम प्रधानों को लिखा पत्र

By

Published : Jun 14, 2019, 1:54 PM IST

सोनभद्र: दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी जल के संचय को लेकर बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने जिले के 637 ग्राम प्रधानों को जिलाधिकारी के माध्यम से पत्र भेजा है. इस पत्र में पीएम मोदी ने ग्राम प्रधानों को जल संचय को लेकर निर्देश दिए हैं.

पीएम मोदी ने ग्राम प्रधानों को भेजा पत्र.

जानिए, पीएम मोदी ने ग्राम प्रधानों को पत्र में क्या लिखा

  • प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी जल के संचय को लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं.
  • इसी को लेकर इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने जिले के 637 ग्राम प्रधानों को जिलाधिकारी के माध्यम से पत्र भेजा है.
  • इस पत्र में पीएम ने ग्राम प्रधानों को बारिश के पानी का संचय करने के सुझाव दिये हैं.
  • बारिश का मौसम प्रारंभ होते ही हमें ऐसे इंतजाम करने हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा बारिश के पानी का संचय कर सकें.
  • इसके लिए खेतों की मेढ़, बंदी, नदियों और धाराओं में चेकडैम का निर्माण तालाबों की खुदाई एवं सफाई वृक्षारोपण करें.
  • ऐसा करने से एक ओर जहां पैदावार बढ़ेगी तो वहीं दूसरी ओर जल का भंडारण भी होगा.
  • पीएम ने पत्र में लिखा है कि जैसे आपने स्वच्छता अभियान में व्यापक हिस्सेदारी करके इसे एक सफल जनांदोलन बनाया है.
  • इसी प्रकार आप पानी पर हमारे आगामी अभियान को भी एक जन आंदोलन का स्वरूप देकर इसे सफल बनाने में अपना नेतृत्व प्रदान करें.
  • पीएम ने पत्र में लिखा है कि नामुमकिन को मुमकिन बनाएं और नए भारत के निर्माण में अपना योगदान करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details