उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

ऐतिहासिक होगा बनारस में पीएम मोदी का स्वागत, गुलाब से ढक जाएंगी सड़कें - pm modi latest news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 मई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं. लोकसभा चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री पहली बार वाराणसी पहुंचेंगे. उनके आगमन को लेकर जोर से तैयारियां की जा रही है. पीएम मोदी के नामांकन के दौरान जिस तरह से फूलों की बारिश उन पर की गई थी, उसी तरह से पीएम मोदी के स्वागत में पुष्प वर्षा की तैयारी की जा रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : May 25, 2019, 5:26 PM IST

Updated : May 25, 2019, 7:14 PM IST

वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से दूसरी बार सांसद चुने जाने के बाद पहली बार वाराणसी पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी के आगमन को लेकर 7 क्विंटल गुलाब का ऑर्डर सिर्फ एक फूल मंडी को दिया गया है. ऐसे में एक बार फिर पीएम मोदी के स्वागत में बनारस की सड़कें गुलाब की पंखुड़ियों से पट जाएंगी.

27 मई को बनारस पहुंचेंगे पीएम मोदी.
  • लोकसभा चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली बार वाराणसी आ रहे हैं.
  • प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर किसान माला मंडी में विशेष तैयारियां शुरू हो गई है.
  • माला मंडी के व्यापारियों का कहना है कि मोदी के स्वागत के लिए सबसे ज्यादा जोर गुलाब पर दिया जा रहा है.
  • 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी ने नामांकन से पहले जिस तरह से रोड शो किया, उसमें कई क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों से उनका स्वागत हुआ थी.
  • मंडी के मालिक प्रमोद का कहना है कि लगभग 7 क्विंटल से ज्यादा गुलाब का ऑर्डर अकेले इस मंडी को मिला है.
  • इतना ही नहीं कई वीआईपी मालाओं का ऑर्डर भी पार्टी की तरफ से मिल चुका है, जिसे तैयार करने में कारीगर जुटे हुए हैं.
  • 27 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे.
  • माना जा रहा है सुबह ही वह वाराणसी पहुंचेंगे और लोगों का धन्यवाद देने के लिए अपने पुराने अंदाज में अघोषित रोड शो की शक्ल में जनता के बीच पहुंचेंगे.
  • भारतीय जनता पार्टी और वाराणसी के लोग उनका भव्य स्वागत करने के लिए जबरदस्त तैयारी कर रहे हैं.
  • हर जगह फूलों की बारिश हो और मालाओं से उनका भव्य स्वागत हो सके इसके लिए इस माला मंडी में विशेष तैयारियां की जा रही हैं.
  • इस बार भी कई क्विंटल फूल प्रधानमंत्री के ऊपर बरसा कर उनके वाराणसी कार्यक्रम को और भी भव्य बनाने की तैयारी हो चुकी है.
Last Updated : May 25, 2019, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details