झांसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 फरवरी के जनपद आगमन को लेकर कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पीएम मोदी लगभग 20 हज़ार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी के साथ कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्र व प्रदेश सरकार के कई मंत्री मौजूद रहेंगे.
झांसी में पीएम मोदी की जनसभा कल, राज्यपाल और सीएम सहित कई मंत्री मंच पर रहेंगे मौजूद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 फरवरी को झांसी आ रहे हैं. पीएम यहां 20 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. जिसमें प्रमुख पेयजल, रेलवे और डिफेंस कॉरिडोर से जुड़ी परियोजनाओं हैं. पीएम के इस कार्यक्रम में राज्यपाल राम नाईक और सीएम योगी सहित कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे. फिलहाल देखने वाली बात ये होगी कि पीएम का ये दौरा सदियों से सूखे और भूखे बुंदेलखंड के लिए कितना कारगर साबित होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुन्देलखण्ड को पेयजल, रेलवे और डिफेंस कॉरिडोर से जुड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. भोजला मंडी मैदान पर होने वाली जनसभा में लगभग ढाई लाख लोगों की भीड़ जुटने का दावा भारतीय जनता पार्टी ने किया है. बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह जनपद का पहला दौरा होगा. पार्टी को उम्मीद है कि यह सौगात बुन्देलखण्ड की तस्वीर बदलने में मददगार साबित होगी.
कार्यक्रम को लेकर कानपुर जोन के एडीजी अविनाश चन्द्र ने कार्यक्रम स्थल पर अफसरों के साथ बैठक कर सुरक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया. एडीजी ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था एसपीजी के दिशा निर्देशों के मुताबिक की गई है. कार्यक्रम में काले कपड़े पहनकर आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि काले रूमाल या झंडे लाने पर प्रतिबंध रहेगा. काले कपड़े पहनने पर कोई प्रतिबन्ध नहीं रहेगा. दूसरी ओर जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री को लेकर लोगों में गजब का आकर्षण है. पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैं.