गोरखपुरः जिले की दो ग्राम पंचायतों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सीधे सम्मानित होने का गौरव मिला है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार के तहत इन पंचायतों को 15 लाख रुपये का नगद पुरस्कार भी मिलेगा. इन ग्राम पंचायतों को राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के अवसर पर 24 अप्रैल को 12 बजकर 8 मिनट पर पीएम मोदी ऑनलाइन ग्राम पंचायत के खाते में धनराशि ट्रांसफर करेंगे. इन ग्राम पंचायतों को मिले इस पुरस्कार से गोरखपुर का भी मान उत्तर प्रदेश में बढ़ेगा. वजह यह है कि प्रदेश की 29 ग्राम पंचायतें राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर सम्मानित हो रही हैं, जिसमें गोरखपुर मंडल के 4 जिलों में गोरखपुर से ही 2 ग्राम पंचायते हैं, जिनका नाम छितौना और आराजी बसडीला है.
त्रिस्तरीय कमेटी ने किया था इन दो ग्राम पंचायतों का चयन
जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने बताया कि इन ग्राम पंचायतों का चयन इस पुरस्कार के लिए त्रिस्तरीय गठित कमेटी की रिपोर्ट पर किया गया है. जिसका भौतिक सत्यापन करते हुए ग्राम पंचायतों को विकास के लिए मिली धनराशि के समुचित उपयोग और विकास को देखा गया था. जिला और मंडल स्तरीय कमेटी की रिपोर्ट के बाद राज्य स्तरीय कमेटी भी इन ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करने आई थी, जिसने इनका नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार के लिए चयनित कर भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय को भेजा था. इस पर मुहर लगने के बाद राष्ट्रीय पंचायत दिवस 24 अप्रैल दिन शनिवार को इन्हें यह पुरस्कार प्रधानमंत्री मोदी के हाथों मिलने जा रहा है.