उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मथुरा: अक्षय पात्र महोत्सव में पीएम मोदी करेंगे शिरकत - pm modi

धर्म की नगरी वृंदावन में अक्षय पात्र फाउंडेशन के एक दिवसीय महोत्सव में मुख्य-अतिथि के तौर पर देश के पीएम मोदी शिरकत करेंगे.

जानकारी देते ईटीवी संवाददाता.

By

Published : Feb 6, 2019, 11:16 PM IST

मथुरा:धर्म की नगरी वृंदावन में अक्षय पात्र फाउंडेशन का एक दिवसीय महोत्सव 11 फरवरी को आयोजित होने जा रहा है. इसमें मुख्य-अतिथि के तौर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल राम नाईक, सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ सहित कई कैबिनेट मंत्री भी शामिल होंगे. अक्षय पात्र परिषद के महोत्सव के दौरान पीएम मोदी एक सभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम के कार्यक्रम को लेकर अक्षय पात्र परिसर में 4 हेलीपैड बनाए जा रहे हैं.

अक्षय पात्र महोत्सव में शामिल होंगे पीएम मोदी .



बता दें कि अक्षय पात्र फाउंडेशन संस्था की तरफ से 11 फरवरी को 3 करोड़ बच्चों को भोजन उपलब्ध कराने के लक्ष्य को पूरा करने को लेकर पूरे जी-जान से जुटा है. गरीबी की तंगी झेल रहे मासूमों को निवाले का जिम्मा उठाने के लिये अक्षय पात्र फाउंडेशन की यह योजना अमल में है. इसके शुभारंभ को लेकर पीएम मोदी का कार्यक्रम फाइनल हो चुका है. पीएमओ कार्यालय से 11 फरवरी की तारीख को हरी झंडी मिल गई है. जिला-प्रशासन के अधिकारी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारी पूरी करने में जुटे हैं.

अक्षय पात्र परिसर में 4 हेलीपैड बनाए जा रहे हैं दो हेलिपैड पीएम मोदी के लिए और एक-एक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल के लिए. सभी तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है. परिसर में आगमन के दौरान देश के पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details