उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

पीएम मोदी का वाराणसी दौरा, काशी विशवनाथ कॉरिडोर का करेंगे भूमि पूजन - वाराणसी न्यूज

8 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर रहेंगे. पीएम 400 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर प्रोजेक्ट का शिलान्यास कर भूमि पूजन करेंगे.

काशी विशवनाथ कॉरिडोर

By

Published : Mar 7, 2019, 11:40 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री का यह दौरा बेहद खास इसलिए माना जा रहा है क्योंकि काशी में वह 400 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले और लगभग 800 मीटर लंबे विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का शिलान्यास कर भूमि पूजन करेंगे. पीएम मोदी विश्वनाथ मंदिर का कायाकल्प करने के लिए काशी पहुंच रहे हैं.

पीएम का यह दौरा आचार संहिता लागू होने से पहले आखिरी दौरा माना जा रहा है. प्रधानमंत्री 8 मार्च को लगभग 3 घंटे अपने संसदीय क्षेत्र में मौजूद रहेंगे. यहां से वह सीधे कानपुर के लिए रवाना होंगे. प्रधानमंत्री का यह दौरा इसलिए बेहद खास है क्योंकि 5 साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का सपना देखा था, उसे अपने कार्यकाल के अंतिम वक्त में पूरा करने के लिए वह वाराणसी आ रहे हैं. लगभग 400 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर को बनने में अभी 2 साल का वक्त लगेगा. लेकिन लगभग 5 साल पहले शुरू है इसकी प्लानिंग के बाद इस बात की खुशी हर किसी को है कि विश्वनाथ मंदिर लगभग 240 सालों के बाद अपने नए रूप में सामने आ रहा है.

देखें रिपोर्ट.

अधिकारियों का कहना है कि विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के काम के शुरू होने के बाद इसका सबसे ज्यादा लाभ वाराणसी आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा. क्योंकि जिस वक्त अहिल्याबाई होल्कर ने इस मंदिर का जीणोद्वार करवाया था उस वक्त भीड़ ज्यादा नहीं थी. गंभीर और कम जगह में इस मंदिर को भव्यता के साथ बनाया गया था लेकिन अब जरूरत है इसे और भी भव्य रूप देने की. यही वजह है कि विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की भव्यता को देखते हुए इसका नाम भी विश्वनाथ धाम रखने की तैयारी कर ली गई है.

निश्चित तौर पर जिस तरह से पीएम मोदी 240 साल बाद विश्वनाथ मंदिर का कायाकल्प करने के लिए 8 मार्च को काशी पहुंच रहे हैं वह पल ऐतिहासिक होगा और इस ऐतिहासिक दिन के बाद काशी को अब एक नए रूप में जाना जाएगा. सरकार ने इस कॉरिडोर के काम में तेजी लाते हुए 300 से ज्यादा मकानों की खरीद-फरोख्त करते हुए इसके ध्वस्तीकरण का काम भी करवा दिया है. अधिकारियों का कहना है कि विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का निर्माण ललिता घाट से लेकर विश्वनाथ मंदिर यानी, 800 मीटर के दायरे में होना लगभग 7 लाख स्क्वायर फीट में बनने वाले इस कॉरिडोर में 400 करोड़ रुपए खर्च होने हैं. जिसमें अब तक इस कॉरिडोर के रास्ते में पड़ने वाले 300 मकानों को गिराने की कार्रवाई की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details