प्रधानमंत्री कानपुर से दिखाएंगे लखनऊ मेट्रो को हरी झंडी - चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन
चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से मुंशी पुलिया के बीच मेट्रो आज से चलने लगेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर से दिखाएंगे मेट्रो लखनऊ को हरी झंडी.
लखनऊ: चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट स्थित एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के साथ उद्घाटन के लिए पूरी तरह तैयार है. चूंकि यहां पर चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट है, ऐसे में एयरपोर्ट की वजह से सुरक्षा की खास व्यवस्था है. बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. मेट्रो स्टेशन को फूलों से सजाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कानपुर से लखनऊ मेट्रो को हरी झंडी दिखाते ही एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक मेट्रो का शुभारंभ हो जाएगा. लखनऊ में केंद्रीय राज्यमंत्री हरदीप पुरी की मौजूदगी में मेट्रो का आगाज होगा.
नॉर्थ साउथ कॉरिडोर के फेज 1 का कार्य पूरा होने के बाद अब 23 किलोमीटर तक मेट्रो दौड़ेगी. इसके बाद अब फेज 2 का काम शुरू कराया जाएगा. इसके लिए भी अब मेट्रो प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. सरकार से बजट पास होते ही फेज 2 का कार्य शुरू हो जाएगा.