उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बनारस का गढ़वा घाट मठ, पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी और मुलायम तक टेकते हैं मत्था - पीएम मोदी

बनारस का गढ़वा घाट मठ के अपने ही अलग सियासी मायने हैं. यहां समय-समय पर देश के बड़े-बड़े नेता पहुंचकर अपना वोट साधने की कोशिश करते हैं. आइए जानते हैं क्यों इतना खास है यह मठ.

etv bharat

By

Published : May 10, 2019, 3:05 PM IST

वाराणसी: जब चुनाव आता है तो हर पार्टी धर्म और राजनीति को एक साथ लेकर चलने लगती है. हर पार्टी की एक कोशिश होती है कि धर्म के जरिए वोट बैंक एक तरफा उनके पक्ष में आ जाए. कुछ ऐसी ही चाल बनारस में इन दिनों देखने को मिल रही है. जहां पर यादव वोट बैंक का गढ़ कहे जाने वाले गढ़वा घाट मठ पर हर पार्टी अपनी नजरें गड़ाए हुई है. एक दिन पहले ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दूसरी बार इस मठ पर पहुंचे हैं.

जानकारी देते मठ के प्रबंधक.
  • मार्च 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मठ में आए थे. यहां पर मठ के महंत स्वामी शरणानंद जी महाराज से मुलाकात कर प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे आशीर्वाद मांगा था.
  • अब अमित शाह ने यहां पहुंचकर दर्शन पूजन गौ सेवा कर लोकसभा चुनाव के बचे दो चरणों में पूर्वांचल में जातिगत समीकरण के आधार पर वोट बैंक को साधने की कोशिश की है.

गढ़वा घाट के सियासी मायने

  • भगवान कृष्ण के वंशजों ज्ञानी यादव समुदाय से जुड़े इस मठ से पूर्वांचल के यादव वोटर्स की गहरी आस्था है.
  • ऐसा माना जाता है इस मठ के महंत का आशीर्वाद जिस सियासी दल को मिल जाता है वह उत्तर प्रदेश जीतने में कामयाब हो जाता है.
  • शायद यही वजह है कि इस मठ में पहुंचकर अमित शाह बीजेपी को बड़ी कामयाबी दिलवाने की कोशिश कर रहे हैं.

आखिर यह मत यादव वोट बैंक के लिए इतना खास क्यों

  • समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव हो या फिर उनके भाई शिवपाल या मुलायम सिंह के बेहद खास रह चुके अमर सिंह हमेशा से इस मठ से खास जुड़ाव हो रहा है.
  • समय-समय पर इस मठ में पहुंचकर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने अपने पारंपरिक वोट बैंक को बनाए रखने की कोशिश की है.
  • खुद किस्मत के प्रबंधक स्वामी प्रकाश ध्यानानंद का कहना है कि जब किसी को फायदा होता है तो वह आता ही है.
  • हम संत हैं हमको इन सब चीजों से कुछ लेना-देना नहीं हम तो आशीर्वाद देते हैं जो श्रद्धा से आएगा वह आशीर्वाद पाएगा.

गढ़वा घाट मठ है बेहद खास

  • आश्रम में श्री श्री 1008 आत्मा विवेकानंद जी महाराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने से लेकर यहां मौजूद गौशाला में गायों को चारा खिलाने तक का काम यहां पहुंचकर बड़े से बड़े नेता करते हैं.
  • 1930 में शुरू हुए इस मठ से पूर्वांचल के यादवों का बहुत गहरा लगाव है यहां पर जबरदस्त भीड़ उमड़ती है जिनमें से अधिकांश संख्या यादवों की होती है.
  • इसी वजह से हर पार्टी इस मठ पर मत्था टेककर अपना राजनीतिक उल्लू सीधा करना चाहती है.
  • ऐसा इसलिए भी की 12 तारीख को एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने पिता की विरासत को आजमगढ़ में बचाने का प्रयास करने वाले हैं.
  • वहीं बीजेपी भी दिनेश लाल यादव को यहां से मैदान में उतारकर चुनावी रण को जीतने का प्रयास कर रही है.
  • जिसके कारण मठ मंदिरों में आकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मत्था टेक रहे हैं.
  • वाराणसी का यह मठ हर नेता के लिए बेहद खास है और चुनावी दौर में इस मठ के मायने और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details