पीएम मोदी ने बाबा केदारनाथ के किए दर्शन
2019-05-18 09:33:54
आज रात केदारनाथ में ठहरेंगे पीएम मोदी
लखनऊ : 19 मई को आखिरी चरण का चुनाव संपन्न होना है. देश भर में चुनाव प्रचार थम गया. वहीं आखिरी चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी केदारनाथ मंदिर के दर्शन करने पहुंचे हैं. वह सेना के स्पेशल हेलिकॉप्टर से मंदिर पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी आज रात केदारनाथ में ही ठहरेंगे और कल बद्रीनाथ के दर्शन करने पहुंचेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं. अपने दौरे के तहत आज (शनिवार) पीएम मोदी केदारनाथ पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले बाबा केदार के मंदिर में पूजा की. केदारनाथ के बाद पीएम मोदी कल यानी 19 मई को बद्रीनाथ जाएंगे.
मंदिर में पूजा अर्चना के बाद प्रधानमंत्री ने स्थानीय अधिकारियों से वहां के कामकाज और चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी ली. प्रधानमंत्री अब केदारनाथ में बनी गुफा में ध्यान करेंगे.