उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

प्रतिबंध के बाद भी डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में हुआ प्लास्टिक गिलास का इस्तेमाल

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाराणसी पहुंचे थे. उसी कार्यक्रम में पानी को पीने के लिए प्लास्टिक के गिलास का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा था.

By

Published : Jun 30, 2019, 11:33 PM IST

Updated : Jun 30, 2019, 11:41 PM IST

धड़ल्ले से यूज हो रहे है प्लास्टिक के गिलास.

वाराणसी:एक तरफ जहां प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर प्रदेश सरकार सख्त है, वहीं कई बड़े आयोजनों में प्लास्टिक की चीजों का इस्तेमाल तेजी से होता दिख रहा है. ऐसा ही एक नजारा रविवार को वाराणसी में देखने को मिला. दरअसल उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाराणसी पहुंचे थे. उसी कार्यक्रम में पीने के पानी के लिए प्लास्टिक के ग्लास का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा था.

धड़ल्ले से यूज हो रहे है प्लास्टिक के गिलास.

डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में प्लास्टिक का हो रहा था धड़ल्ले से उपयोग

  • डिप्टी सीएम काशी विद्यापीठ में आयोजित छात्र संघ महोत्सव में हिस्सा लेने पहुंचे थे.
  • डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में पानी पीने के लिए प्लास्टिक के ग्लास रखे गए थे.
  • पानी के ग्लास का इस्तेमाल कर लोग उसे फेंक भी रहे थे.
  • प्लास्टिक ग्लास फेंकने पर किसी को आपत्ति भी नहीं थी.
  • यह हाल तब था जब सरकार की तरफ से प्लास्टिक से बनी चीजों पर पूर्णतया प्रतिबंध है.

फिलहाल इस लापरवाही के बारे में प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाने वाले जिम्मेदार अधिकारियों ने कहा कि प्लास्टिक के खिलाफ अभियान जारी है. वहीं कार्यक्रम स्थल पर प्लास्टिक के ग्लास के इस्तेमाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में जांच करवाई जाएगी.

Last Updated : Jun 30, 2019, 11:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details