उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

पीयूष गोयल का संतकबीर नगर दौरा, करोड़ों की परियोजना का करेंगे शिलान्यास - रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा

रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा संतकबीर नगर के दौरे पर हैं. इस दौरान पीयूष गोयल जिले में रेल मार्ग के लिए 5 हजार करोड़ की परियोजना का शिलान्यास करेंगे.

पीयूष गोयल के संतकबीर नगर दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर.

By

Published : Mar 2, 2019, 12:40 PM IST

संतकबीर नगर: जिले में खलीलाबाद से श्रावस्ती तक बनने वाले रेल मार्ग का 2 मार्च को रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन खलीलाबाद के जूनियर हाई स्कूल प्रांगण में रखा गया है. यहां रेल मंत्री पीयूष गोयल परियोजना को हरी झंडी दिखाएंगे.

पीयूष गोयल के संतकबीर नगर दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर.

रेल मंत्री पीयूष गोयल के आगमन को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है, बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी और जिला अध्यक्ष सतवान राय ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.

रेल मार्ग बनाने के लिए जिले को मिलने वाले 5 हजार करोड़ की परियोजना से स्थानीय लोगों को रोजगार में काफी मदद मिल सकेगी. परियोजना के शुरू होने के बाद व्यापार के साधन भी बढ़ेगें और व्यापारियों को व्यापार करने का उचित अवसर भी मिल सकेगा. नगर की जनता में इस परियोजना को लेकर खासा उत्साह भी देखने को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details