लखनऊ: जिले के थाना नगराम के पटवा खेड़ा में बारातियों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर इंदिरा नहर में गिर गई थी. हादसा गुरुवार की सुबह करीब तीन बजे हुआ था. पिकअप में 29 लोग सवार थे, जिनमें से 22 को बचा लिया गया था. वहीं, तीन अन्य बच्चों सौरभ, अमन और सनी के शव बरामद हो गए हैं. करीब 12 घंटे के बाद सर्च ऑपरेशन कर रही टीम को कुछ सफलता हाथ लगी है. अभी भी 5 बच्चों के शव नहीं मिल पाए हैं, सर्च ऑपरेशन जारी है.
लखनऊ: तीन बच्चों के शव निकाले गए, नहर में गिरी थी बारातियों से भरी गाड़ी - indira canal
राजधानी लखनऊ के थाना नगराम के पटवा खेड़ा में बारातियों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर इंदिरा नहर में गिर गई थी. हादसा गुरुवार सुबह करीब तीन बजे हुआ था. पिकअप में 29 लोग सवार थे, जिनमें से 22 को बचा लिया गया था. वहीं, तीन अन्य बच्चों सौरभ, अमन और सनी के शव बरामद हो गए हैं.
नहर में गिरी बरातियों की गाड़ी,
निकाले गए बच्चों के नाम
- सनी (5 साल )
- सौरभ (8 साल )
- अमन (9 साल)
पिकअप शादी समारोह से लौट रही थी. इसमें करीब 29 लोग सवार थे. इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए लोग बाराबंकी के रहने वाले हैं. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों की मदद ली जा रही है. गोताखोरों द्वारा बॉडी रेस्क्यू का बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. घटनास्थल पर एंबुलेंस और अन्य सुविधाएं मौजूद हैं.
Last Updated : Jun 20, 2019, 11:05 PM IST