लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में मंगलवार को पीएचडी की प्रवेश परीक्षा शुरू हुई. इसमें 492 सीटों पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों ने भाग लिया है. वहीं सुबह 10 बजे की पाली में 156 सीटों पर साइंस फैकल्टी में 850 अभ्यार्थियों ने भाग लिया है. वहीं दूसरी पाली में 50 सीटों में परीक्षा होगी, जिसमें एजुकेशन में 5, लॉ में 38, फाइन आर्ट में 7 सीटों पर कुल 950 अभ्यर्थी भाग लेंगे. बता दें कि कोरोनावायरस से पहले 16 और 17 मार्च को कॉमर्स में 41 सीट और आर्ट्स में 245 सीट पर पहले ही परीक्षा संपन्न कराई जा चुकी था. इसके बाद कोरोना के चलते पीएचडी की प्रवेश परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था.
492 सीटों पर लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा शुरू - लखनऊ विश्वविद्यालय
उत्त प्रदेश के लखनऊ में मंगलवार को विश्वविद्यालय में पीएचडी के लिए प्रवेश परिक्षा शुरू हुई. इस दौरान सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का खासा ध्यान रखा गया.
वहीं बाकी बची हुई परीक्षा को 1 सितंबर को मंगलवार को शुरू की गई, जिसमें चीफ प्रॉक्टर दिनेश सिंह ने बताया कि कोविड-19 को लेकर सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक पूरी तैयारी की गई थी. उन्होंने बताया कि कल ही परीक्षा को लेकर परीक्षा कक्ष में बैठने वाले सभी कमरों को सैनिटाइज कराया गया था और मंगलवार को सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में उपस्थित होने से पहले कमरों के बाहर सर्किल बनाए गए थे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनी रही.
परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों का पहले थर्मल स्कैनिंग की गई और परीक्षा में बैठने से पहले ही सबके हाथ सैनिटाइज कराए गए. मास्क लगाकर जो छात्र आए थे उनको ही अंदर प्रवेश दिया गया और जो भी विद्यार्थी मास्क लगाकर नहीं आए या भूल गए थे, उनको विश्वविद्यालय की ओर से मास्क उपलब्ध कराए गए. वहीं अगर उन्होंने बताया कि अगर स्कैनिंग के दौरान किसी बच्चे का टेंपरेचर ज्यादा आ जाता है तो उसके लिए भी विश्वविद्यालय की ओर से अलग से कमरों की व्यवस्था की गई थी. हालांकि अभी किसी भी बच्चे का टेंपरेचर ज्यादा देखने को नहीं मिला.