लखनऊ : उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को होगा. मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण हो इसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने बताया कि दूसरे चरण में नौ जिलों की आठ लोकसभा क्षेत्र में एक करोड़ 41 लाख 94 हजार मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. बता दें कि दूसरे चरण में कुल 85 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुरुष मतदाताओं की संख्या 76 लाख 36 हजार 857 है. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 65 लाख 56 हजार 504 है. उन्होंने बताया कि आगरा लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाताओं की संख्या है. यहां 19 लाख 34 हजार 850 मतदाता हैं. वहीं नगीना लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम 15 लाख 84 हजार 111 मतदाता हैं. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में मतदान केंद्रों की संख्या 8751 है, जिसमें तीन हजार 314 क्रिटिकल मतदेय स्थल हैं. मतदान केन्द्रों पर 1121 डिजिटल कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही 781 वीडियो कैमरे लगाए गए हैं.