बस्ती :गर्मी के पारा बढ़ने के साथ-साथ चुनावी तपिश भी महसूस होने लगी है. बस्ती के कांग्रेस नेता राणा दिनेश प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ परिवाद दाखिल किया है. जिसमे उन्होंने पीएम मोदी पर धार्मिक भावना भड़काने का आरोप लगाया है.
ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते कांग्रेस नेता. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज कुमार की अदालत में कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइंस निवासी व कांग्रेस नेता राना दिनेश प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाफ परिवाद दाखिल किया है. यह परिवाद काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के शिलान्यास के दौरान दिए गए वक्तव्य से भावनाएं आहत होने पर दाखिल किया है.
अधिवक्ता नरेंद्र पांडेय की ओर से दाखिल परिवाद में कहा गया है कि आठ मार्च 2019 को वाराणसी में प्रधानमंत्री ने कॉरिडोर के शिलान्यास के मौके पर कहा था कि 250 साल से बाबा भोले नाथ को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, आज मुक्ति का पर्व है. बाबा का मां गंगा से सीधा संबंध हो गया है.
प्रधानमंत्री मोदी के भाषण से यह साफ होता है कि वह अपने को शिव से भी सर्वोपरि मानते हैं. उनके इस बयान को परिवादी और गवाहों ने टीवी पर सुना और 9 मार्च के समाचार पत्रों में भी पढ़ा. इस बयान से शिव भक्तों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है. उन्होंने बताया कि न्यायालय ने वाद की सुनवाई के लिए 8 अप्रैल की तिथि तय की है.