मथुरा:मंगलवार को जनपद के गोवर्धन तहसील क्षेत्र गांव में टिड्डियों के आतंक से छुटकारा दिलाने के लिए कृषि विभाग की तरफ से खेत पर मॉक ड्रिल कराई गई. कीटनाशक दवाओं का अग्निशमन विभाग की गाड़ी से खेतों में छिड़काव किया गया है.
मथुरा: टिड्डियों से बचाव के लिए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव - locust attack on crops in mathura
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में टिड्डियों के आतंक के चलते मंगलवार को किसानों के खेत पर मॉक ड्रिल की गई. साथ ही कृषि विभाग ने किसानों से कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है. दवाओं का स्टॉक है. किसानों को केवल समय-समय पर कीटनाशकों का छिड़काव खेतों में करना है.
कीटनाशकों का खेत में छिड़काव
टिड्डियों को लेकर अब जनपद में कृषि विभाग पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है. किसानों की फसलों को बचाने के लिए माइक्रो लेवल पर तैयारी की गई है. कीटनाशकों का किसानों के खेत में छिड़काव किया जा रहा हैं. गोवर्धन तहसील के कई गांवों में किसानों के खेत पर मॉक ड्रिल कर के किसानों को जरूरी जानकारी दी गयी.
टिड्डियों को लेकर किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है. अपने खेत पर समय-समय पर माइक्रो लेवल कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाएगा. किसानों के खेत पर पैदावार फसलों पर टिड्डियों का दल एक साथ नुकसान पहुंचाता है, इसलिए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करते समय किसान को सावधानी भी बरतनी जरूरी है.
धुरेन्द्र कुमार, उप निदेशक कृषि विभाग