गोरखपुर:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में कैंट पुलिस ने पंकज गिरी नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी पंकज गिरी जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के हनुमंतनगर का रहने वाला है. सपा कार्यकर्ताओं ने पंकज गिरी के खिलाफ 29 मई को कैंट थाने में एफआईआर दर्ज की थी.
दरअसल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 29 मई को एक चैनल के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. जिसका वीडियो सपा की आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट किया गया था. आरोप है कि, पंकज गिरी ने इसी वीडियो पर अपनी फेसबुक आईडी से अभद्र कमेंट किया था. जिसके बाद पार्टी के जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी की पहल पर सपा कार्यकर्ताओं ने मुकदमा दर्ज कराया था.