उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बदायूं: नवरात्र पर सिद्धपीठ मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, यहां पूरी होती है हर मन्नत

बदायूं में नवरात्रों के पहले दिन मंदिरों में भारी भीड दिखी. श्रद्धालु सुबह से ही माता की पूजा के लिए लाइन में लगे नजर आए. भीड़ को देखते हुए पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंताजाम किए.

सिद्धपीठ मंदिर

By

Published : Apr 6, 2019, 3:31 PM IST

बदायूं: नवरात्र के पहले दिन बदायूं जिले के सभी मंदिरों में भारी भीड़ देखने को मिली. शहर के अंदर नगला मंदिर एक मात्र सिद्धपीठ मंदिर है. इसलिए यहां श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा भीड़ होती है. लोग सुबह 4 बजे से ही मंदिर में पूजा के लिए आने लगे. मंदिर में करीब 2 किलोमीटर लंबी लाइन देखने को मिली.

जानकारी देते श्रद्धालु.

लाइन में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग माता के जयकारे लगा रहे थे. ये मंदिर करीब 800 साल पुराना है. यहां हर साल नवरात्र पर मेला लगता है. यहां लोग पूजा के लिए काफी दूर-दूर से आते हैं. हर साल यहां भक्तों की भारी भीड़ लगती है.

श्रद्धालुओं ने बताया कि वह कई सालों से यहां पूजा करने आ रहे हैं. यहां मांगी गई हर मुराद पूरी होती है. इसलिए इस मंदिर की मान्यता बहुत ज्यादा है. वहीं मंदिर के पुजारी का कहना था कि ये मंदिर 800 साल पुराना है. यहां सुबह 3.30 बजे आरती होती है उसके बाद कन्या पूजन होता है, जिसके बाद यहां भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो जाती है. रात 12 बजे तक भीड़ लगी रहती है.

बदायूं में इस सिद्धपीठ मंदिर की बहुत मान्यता है. शहर के अलावा लोग गांव से भी यहां पूजा अर्चना के लिए आते हैं और माता के दर्शन कर अपनी मुराद मांगते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details