बदायूं: नवरात्र के पहले दिन बदायूं जिले के सभी मंदिरों में भारी भीड़ देखने को मिली. शहर के अंदर नगला मंदिर एक मात्र सिद्धपीठ मंदिर है. इसलिए यहां श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा भीड़ होती है. लोग सुबह 4 बजे से ही मंदिर में पूजा के लिए आने लगे. मंदिर में करीब 2 किलोमीटर लंबी लाइन देखने को मिली.
लाइन में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग माता के जयकारे लगा रहे थे. ये मंदिर करीब 800 साल पुराना है. यहां हर साल नवरात्र पर मेला लगता है. यहां लोग पूजा के लिए काफी दूर-दूर से आते हैं. हर साल यहां भक्तों की भारी भीड़ लगती है.