कानपुर: शहर के बेगम पुरवा और बाबू पुरवा में लगातार बिजली कटौती से क्षेत्रीय लोग परेशान हैं. बढ़ती गर्मी के साथ शहर ही विद्युत आपूर्ति चरमरा गई है. प्रतिदिन शहर के कई मोहल्लों की बिजली गुल हो जाती है. इससे परेशान लोगों ने विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता के कार्यालय में ज्ञापन दिया है. वहीं विभाग की तरफ से भी उन्हें जल्द ही समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया गया है.
कानपुर: भीषण गर्मी में बिजली कटौती से लोग परेशान, अधिशाषी अभियंता को सौंपा ज्ञापन
यूपी के कानपुर महानगर के कई इलाकों में लोग बिजली की कटौती से परेशान हैं. इसके चलते लोगों ने विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता के कार्यालय में ज्ञापन दिया है.
गर्मी से बेहाल लोग गुरुवार को सपा के नगर सचिव अकील शानू के नेतृत्व में बारादेवी सब स्टेशन पहुंचे. यहां अधिशासी अभियंता और बाबू पुरवा सब स्टेशन में सहायक अभियंता को ज्ञापन दिया. लोगों का कहना है कि बेगम पुरवा और बाबू पुरवा आदि इलाकों में पिछले कई दिनों से शाम 7 बजे ही बिजली चली जाती है.
लोगों ने ये भी कहा कि बिजली कटने के बारे में जानकारी के लिए फोन करो तो सबस्टेशन का फोन हमेशा व्यस्त रहता है. सभी ने बिजली की कटौती बंद कर व्यवस्था में सुधार की मांग की है.