उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ: चलने ही वाली थी मेट्रो, ट्रैक पर फिसल कर गिर गया गार्ड, टला बड़ा हादसा - लखनऊ मेट्रो स्टेशन

लखनऊ मेट्रो के शुभारंभ अवसर पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया. मेट्रो स्टेशन पर तैनात एक गार्ड अचानक फिसल कर ट्रैक पर गिर गया. जिसे समय रहते लोगों ने ट्रैक से हटा लिया जिससे हादसा टल गया.

lucknow metro station

By

Published : Mar 8, 2019, 8:11 PM IST

लखनऊ: मेट्रो के शुभारंभ अवसर पर जब सभी एक-दूसरे को बधाई देने में मशरूफ थे, तभी मेट्रो स्टेशन पर तैनात एक गार्ड अचानक मेट्रो के बिल्कुल ही करीब फिसल कर ट्रैक पर गिर गया. जरा सी चूक होती तो बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन समय रहते लोगों ने ट्रैक पर कूदकर गार्ड को हटाया. जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

मेट्रो-स्टेशन पर बड़ा हादसा टला.


लखनऊ मेट्रो स्टेशन पर जो फर्श बनाकर तैयार की गई है. वह काफी फिसलन वाली है. जिसके कारण गार्ड फिसल कर ट्रैक पर गिर गया. गार्ड के ट्रैक पर गिरने के बाद ये चर्चा भी शुरू हो गई कि, मेट्रो प्रशासन को ट्रैक के करीब की फर्श खुरदरी बनानी चाहिए थी.


इससे पहले जब 3 साल पहले पहली बार मेट्रो का शुभारंभ हुआ था. उसके दूसरे ही दिन दुर्गापुरी और मवैया स्टेशन के बीच पड़ने वाले मेट्रो के कर्ब पर अचानक मेट्रो का ब्रेक लगना बंद हो गया. जिससे हड़कंप मच गया था . मेट्रो में काफी संख्या में यात्री सवार थे. सभी यात्रियों को इमरजेंसी गेट खोल कर किसी तरह बाहर निकाला गया था. आज भी शुभारंभ से पहले ही बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन लोगों की सूझबूझ से हादसा टल गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details