उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ: राजधानी में बिजली का संकट, पुलिस ने संभाली व्यवस्था - उत्तर प्रदेश समाचार

राजधानी लखनऊ में सोमवार देर रात लोग बिजली के संकट से परेशान नजर आए. आक्रोशित लोग जब बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचे तो वहां अधिकारी नदारद रहे, जबकि कार्यालय में पुलिसकर्मी बिजली की कमान संभालते नजर आएं.

लखनऊ में बिजली का संकट

By

Published : Jul 2, 2019, 6:22 PM IST

लखनऊ: उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली मुहैया कराने के दावे गलत साबित हो रहे हैं. रविवार को हुए बिजली संकट को दुरुस्त कराने में जहां अधिकारियों के पसीने छूट गए थे, वहीं सोमवार देर रात पुलिस कर्मियों ने बिजली विभाग की कमान संभाली और बिजली विभाग के अधिकारी गायब हो गए. इस बात से आक्रोशित जनता ने बिजली विभाग कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया.

उपभोक्ताओं ने कार्यालय में किया प्रदर्शन.
  • राजाजीपुरम क्षेत्र में सोमवार देर रात बिजली व्यवस्था चौपट नजर आई.
  • इससे आक्रोशित लोगों ने बिजली कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया.
  • लोगों का आरोप था कि अधिकारी गायब हैं और फोन नहीं उठा रहे हैं.
  • वहीं पुलिस कर्मी अंदर बैठकर बिजली व्यवस्था को चला रहे हैं.
  • इस मामले में अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन किसी भी अधिकारी का फोन रिसीव नहीं हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details