शाहजहांपुर:केंद्रीय मंत्री कृष्णा राजका टिकट काटे जाने के बाद आज गुस्साए समर्थकों ने केंद्रीय मंत्री के घर के बाहर जाम लगाकर जमकर हंगामा काटा. इस दौरान कई समर्थकों ने धमकी दी कि अगर केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज्य का टिकट वापस वापस नहीं दिया गया तो उग्र आंदोलन करेंगे फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है.
लोकसभा चुनाव में कई मौजूदा सांसदों के टिकट कटने से राजनीतिक माहौल और गर्मा गया है. यूपी के शाहजहांपुर में मौजूदा बीजेपी सांसद का टिकट कटने से नाराज कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन जारी हो गया है. केंद्रीय मंत्री कष्णा राज का टिकट कटने से नाराज उनके समर्थकों ने मंत्री के आवास पर जमकर हंगामा काटा. उनके समर्थकों ने रोड जाम करके धरना प्रदर्शन किया है.
दरअसल बीजेपी सांसद कृष्णा राज आज केंद्र में कृषि राज्य मंत्री के पद पर तैनात हैं और दलित वोटों को प्रभावित करने के लिए सरकार ने उनको केंद्रीय मंत्री बनाया था. लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का टिकट उनको नहीं देकर अरुण सागर को दे दिया गया है. इसी बात से नाराज होकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मंत्री कृष्णा राज के आवास के बाहर जमकर हंगामा काटा है. इस दौरान उन्होंने सड़क जाम करके हंगामा किया.
समर्थकों का कहना है कि केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज का टिकट कांटे जाना गलत निर्णय हैं जिसका वह विरोध कर रहे हैं समर्थकों का कहना है कि कृष्णा राज को बीजेपी का टिकट दिया जाए नहीं तो शाहजहांपुर में उनके समर्थक उग्र आंदोलन करेंगे.