उन्नाव: जल ही जीवन है. जल के बिना जीवन की कल्पना भी मुश्किल है, लेकिन उन्नाव के हैबतपुर गांव का यही जल स्थानीय लोगों की मुसीबत का सबब बन गया है. पूरे गांव में फ्लोराइड युक्त पानी होने की वजह से लोग परेशान हैं. आलम यह कि हैंडपंप से निकलने वाले पीले पानी को पीकर ग्रामीणों को गंभीर बीमारियों से जूझना पड़ रहा है.
उन्नाव: फ्लोराइड युक्त पानी बना मुसीबत, गांव में नहीं हो रहीं लोगों की शादियां
उन्नाव के हैबतपुर गांव का पानी फ्लोराइल युक्त होने की वजह से ग्रामाणों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. गांव का पानी पीला होने से लोगों की शादी तक नहीं हो पा रही है और न ही गांव में कोई रिश्तेदार आता है.
ग्रामीणों की मानें तो गांव में फ्लोराइड युक्त पानी होने से लोगों की शादी तक नहीं हो पा रही है. गांव में लोग रिश्ते लेकर तो आते हैं, लेकिन जैसे ही उनके सामने पीने का पानी आता है. वह पानी का पीलापन देख फौरन उठकर चले जाते हैं. ऐसे में गांव में शहनाई बजना तो दूर यहां रिश्तेदारों का आना भी सपने जैसा हो गया है.
वहीं इस मामले में जल निगम के अधिकारी आंखें मूंदे हुए हैं. कई सालों से बनी इस समस्या से छुटकारा दिलाने की बजाय अधिकारी सिर्फ कार्य योजना तैयार करने का हवाला दे रहे हैं. अब ऐसे में सवाल यह है कि आखिर इतने अरसे से जहरीला पानी पीने को मजबूर लोगों के लिए विभाग ने कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाया.