उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

नहीं थम रहा धमकी भरे पत्रों के मिलने का सिलसिला - मथुरा

मथुरा में पिछले दो-तीन दिन से कई पत्र लोगों के पास पहुंच रहे हैं. जिसमें सांप्रदायिक हिंसा फैलाने और समुदाय विशेष के खिलाफ अभद्र बातें लिखी हुई हैं.

etv bharat

By

Published : Apr 26, 2019, 9:25 AM IST

मथुरा : लिफाफे पर हापुड़ डाकघर की लगी मुहर का पत्र जिले में लगातार लोगों को मिल रहा है. मंगलवार की दोपहर और बुधवार की सुबह बहुसंख्यक समुदाय के खिलाफ लिखा हुआ पत्र पूर्व पालिका अध्यक्ष भगवत प्रसाद रोहिल्ला, भाजपा नेता तरुण सेठ और आर्य नगर स्थित डॉक्टर मंगला को पोस्टमैन ने पहुंचाया था. वहीं उसके बाद से ऐसे कई लिफाफे जिले में कई जगह पहुंच रहे हैं.

जानकारी देते सीओ.
  • बुधवार की शाम ऐसा ही लिफाफा कस्बे के ही निकासा क्षेत्र स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में थाना रोड स्थित डॉक्टर को पोस्टमैन ने पहुंचाया. जिस पर पोस्ट ऑफिस की मोहर नहीं लगी थी बल्कि हापुड़ डाकघर की मोहर लगी हुई थी.
  • जब उस लिफाफे को विद्या मंदिर के प्रिंसिपल के द्वारा खोला गया तो उसमें भी बहुसंख्यक समुदाय के लोगों के खिलाफ जाति सूचक शब्द और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बहुसंख्यक समुदाय के लोगों को काफिर बताया गया.
  • तीन पेजों से भरे पत्र को पढ़कर विद्या मंदिर के प्रिंसिपल प्रमोद कुमार सहित विद्यालय के अध्यापक राजेश कुमार और अन्य स्टाफ में धमकी भरा पत्र चर्चा का विषय बन गया.
  • गुरुवार की सुबह जब इसी पत्र के बारे में समाचार के माध्यम से पूरी जानकारी हुई उसके बाद विद्यालय के प्रिंसिपल सहित अन्य लोग भी पत्रों को लेकर थाने पहुंच गए और प्रभारी निरीक्षक को जानकारी दी.

विद्या मंदिर के प्रिंसिपल की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया. पुलिस ऐसे शरारती और असामाजिक लोगों की तलाश में जुट गई है. वहीं इस घटना को खुफिया विभाग और आर्मी इंटेलिजेंस सहित अन्य टीमें भी इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले लोगों की तलाश में लग गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details