अमृतसर: बहादुर विंग कमांडर अभिनंदन की आज वतन वापसी होगी. जिसे लेकर पूरे देश की निगाहें वाघा बॉर्डर पर हैं. वायुसेना का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को विंग कमांडर अभिनंदन को लेने वाघा सीमा पहुंचा.
अभिनंनदन की वापसी पर खुशी जाहिर करते लोग.
अमृतसर: बहादुर विंग कमांडर अभिनंदन की आज वतन वापसी होगी. जिसे लेकर पूरे देश की निगाहें वाघा बॉर्डर पर हैं. वायुसेना का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को विंग कमांडर अभिनंदन को लेने वाघा सीमा पहुंचा.
अभिनंनदन की वापसी पर खुशी जाहिर करते लोग.
दुश्मन से लोहा लेते हुए पाकिस्तान के कब्जे में पहुंचे भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंनदन का स्वागत करने लोग हाथ में तिरंगा लेकर बड़ी संख्या में आटारी-बाघा बॉर्डर पहुंचे. जहां डोल नगाडों के साथ अभिनंनदन के वतन वापसी पर खुशी जाहिर करते हुए 'वंदे मातरम्' के नारे भाी लगा रहे हैं.
'अभिनंनदन' के स्वागत के लिए पहुंचे लोग.
दरअसल, अभिनंदन का मिग 21 विमान बुधवार सुबह पाकिस्तान के हमले को रोकने के दौरान हवा से जमीन पर आ गया था. उसके बाद से वह पाकिस्तान में हैं. अभिनंदन ने पाकिस्तान का एक एफ-16 लड़ाकू विमान मार गिराया था. जिसके बाद बहादुर विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान ने गिरफ्तार कर लिया था.