उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सीतापुर: रक्तदान शिविर में 50 लोगों ने किया ब्लड डोनेशन - सीतापुर में रक्तदान शिविर

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के बिसवां में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए रक्तदान के कार्यक्रम को सफल बनाया.

Blood donation camp in sitapur
रक्त दान

By

Published : Jun 15, 2020, 2:09 AM IST

सीतापुर: सर्व वैश्य महासभा के तत्वाधान में विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन मधु इंडिया के परिसर में किया गया. शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह यादव ने रक्तदान कर किया. उन्होंने कहा कि रक्तदान एक पुण्य का कार्य है. यहां रक्तदान शिविर में लगभग 50 लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान कार्यक्रम में सभी लोगों ने सामाजिक दूरी बनाकर कार्यक्रम सम्पन्न कराया.

इस दौरान यहां उपस्थित डॉ. मनीष यादव ने कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताए. कार्यक्रम में व्यापार मंडल, महिला मोर्चा, पत्रकार लेखक संघ, रोटरी क्लब, यू.पी. जर्नलिस्ट एसोसिएशन, गणेश महोत्सव समिति सहित कई संस्थाओं ने हिस्सा लिया. शिविर में आए हुए सभी आगंतुकों का स्वागत कुलदीप यादव ने किया.

इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला संयोजक कंचन प्रभा पांडेय, आशीष गुप्ता, बबलू वर्मा, विशाल गुप्त, पद्मकान्त शर्मा, संदीप सरस, राज कुमार जैन, अमित सिंघल, वैभव अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, सनी गुप्ता, पीयूष मौर्य, बादल मौर्या, आयुष सिंह सहित रक्तदान करने वाले लोग उपस्थित थे.

इस अवसर पर रक्तदान शिविर व्यवस्थापक कुलदीप यादव ने कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए लोगों से आग्रह किया कि सभी लोग मास्क लगाएं, सामाजिक दूरी बनाये रखें, सैनिटाइजर से हाथ धोते रहें और आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details