लखनऊ: भले ही देश में मंदी की बात हो रही हो, लेकिन त्योहारों को भारत में हर्षोल्लास के साथ मनाने की अलग ही परंपरा है. धनतेरस के दिन सोने-चांदी के आभूषण और बर्तन खरीदने की परंपरा है, लेकिन बलिया के बाजारों में इस बार लोगों की पसंद बने चांदी के भगवान कुबेर और लाफिंग बुद्धा. ज्वेलर्स की दुकानों पर इस बार चांदी के सिक्के की मांग तो हुई, लेकिन फैंसी गिफ्ट आइटम की ओर लोगों का फोकस ज्यादा रहा.
धनतेरस पर अमूमन लोग सोने-चांदी के जेवरात खरीदते हैं. चांदी के सिक्के खरीदने से लोगों के घर में लक्ष्मी और भगवान कुबेर का आगमन माना जाता है. बलिया में भी लोगों ने धनतेरस पर जमकर खरीदारी की. वहीं सोना मंहगा होने के कारण लोगों का रुझान इस बार चांदी के आइटम्स पर ज्यादा रहा. साथ ही चांदी के प्लेट पर हनुमान चालीसा, दुर्गा चालीसा आरती संग्रह भी ग्राहकों को आकर्षित करने में पीछे नहीं रहे.
जौनपुर में सर्राफा कारोबारी परेशान
आर्थिक मंदी के चलते जहां सर्राफा कारोबारी काफी परेशान हैं. वहीं सोने-चांदी के ऊंचे दामों की वजह से कारोबारी मुश्किल में हैं. दीपावली और धनतेरस के त्योहार पर कारोबारियों की काफी उम्मीदें टिकी हुई हैं. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए जौनपुर के सर्राफा कारोबारियों इस बार कई तरह के हल्के आभूषण मंगाए हैं, जो ग्राहकों को इस मंदी के दौर में पसंद आ सकें.