उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश में ईद की धूम, कुछ ऐसे मना रहे लोग त्यौहार - etah eid

रमजान का पाक महीना पूरा होते ही रविवार शाम चांद का दीदार होने पर ईद का ऐलान किया गया. सोमवार को उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में ईद का पर्व मनाया जा रहा है. नमाजियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर घरों में ही ईद की नमाज अदा की है.

uttar pradesh news
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर घरों में अदा की गई ईद की नमाज.

By

Published : May 25, 2020, 4:03 PM IST

लखनऊ: पूरे देश में रविवार को ईद का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश में भी इसको लेकर लोगों में खासा उत्साह है. हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन में इस बार ईद की खुशियां कुछ फीकी हैं. शासन के निर्देश के अनुसार ईदगाह या मस्जिद में ईद की नमाज अदा नहीं की जा रही. वहीं प्रशासन के निर्देश के बाद मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी लोगों से अपील की है कि वे त्यौहार मनाते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें और घर में रहकर ही नमाज अदा करें.

संवेदनशील इलाकों में पीएसी और आरएएफ तैनात

संवेदनशील इलाकों में पीएसी और आरएएफ तैनात

मेरठ में कोरोना महामारी के कारण इस बार ईद की नमाज ईदगाह और मस्जिदों पर अदा नहीं की गई. सोमवार को जिले में लॉकडाउन के बीच लोगों ने अपने घरों के अंदर ही नमाज अदा कर एक दूसरे को ईद की बधाई दी. शहर काजी ने भी लोगों से घरों में रहकर ही नमाज पढ़ने की अपील की थी. ईद के मौके पर शहरकाजी प्रोफेसर जैनुस साजिददीन ने चार लोगों के साथ शहर की शाही जामा मस्जिद में ईद की नमाज अदा की. वहीं कोरोना संक्रमण के बढ़ते असर को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने ईद पर किसी भी तरह की छूट देने से साफ इनकार कर दिया था. इसलिए संवेदनशील इलाकों में पीएसी और आरएएफ भी तैनात की गई है.

कानपुर देहात में कोरोना महामारी के बीच आपसी भाईचारे और सौहार्द्र के साथ ईद मनाई जा रही है. इस खास अवसर पर जिले के आलाधिकारियों ने जनपदवासियों को ईद की बधाई दी है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर लोग घरों में ही नमाज अदा कर एक दूसरे को ईद की बधाई दे रहे हैं.

शहर काजी ने प्रशासन के आदेश को अमल में लाने की हिदायत दी

फतेहपुरमें रमजान माह के समापन पर सोमवार को ईद का पर्व मनाया जा रहा है. लॉकडाउन के बीच लोग उत्साहपूर्वक ईद का पर्व मना रहे हैं. हालांकि इस बार कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते त्यौहार की धूमधाम नहीं दिख रही है. कोविड-19 के चलते सड़कों पर सन्नाटा है और मस्जिदों में ताले लगे हैं. वहीं शहर काजी फरीदुद्दीन कादिर ने कहा कि प्रशासन की सभी हिदायतों को अमल में लाते हुए घरों में नमाज अदा कर एक-दूसरे को मुबारकबाद दें.

सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने दी ईद की बधाई

एटाजिले में ईद के त्योहार को लेकर लोगों में काफी उत्साह है, लेकिन कोरोना वायरस के चलते सावधानियों का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है. जिला प्रशासन और धर्मगुरुओं ने लोगों से सामाजिक दूरी बनाकर नमाज पढ़ने तथा त्योहार मनाने की अपील की थी, जिसका असर साफ तौर पर देखने को मिला. लोगों ने घरों में सामाजिक दूरी के साथ नमाज पढ़कर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी है. वहीं समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अशरफ हुसैन के मुताबिक इस बार ईद के त्यौहार पर एक दूसरे से गले न मिल पाने और सेवइयां न खिला पाने का मलाल रहेगा.

आपसी सौहार्द्र बनाए रखने के लिए सुरक्षा बल तैनात
फर्रुखाबाद में कोरोना संकट के बीच सोमवार को खुशियों के साथ ईद मनाई जा रही है. नमाजियों ने घर पर रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए परिवार के साथ ईद की नमाज अदा की. सभी ने ईद की शुभकामनाएं देते हुए अल्लाह से कोरोना महामारी जल्द खत्म करने और लोगों के स्वास्थ्य लाभ के लिए दुआएं की. वहीं ईद के मौके पर मस्जिदों के आसपास जिला प्रशासन ने भारी सुरक्षा बल तैनात किए हैं ताकि किसी प्रकार से आपसी सौहार्द्र न बिगड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details