उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कोरोना गाइडलाइन को भुलाकर मनाया जीत का जश्न - लखनऊ कोरोना गाइडलाइन

राजधानी लखनऊ में सीएम योगी के आदेश के बाद भी कोरोना गाइडलाइन को भुलाकर जीत का जश्न मनाया गया. जश्न मनाने के दौरान सभी नियमों को तोड़ा गया. इसके साथ ही हुड़दंगियों ने फायरिंग और छेड़खानी भी की.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 5, 2021, 8:29 PM IST

लखनऊ: पंचायत चुनावों के नतीजों के बाद कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन न हो और कोई विजय जुलूस न निकले इसके लिए खुद सीएम योगी ने सख्त आदेश दिए थे. लेकिन, चुनाव नतीजे आने के बाद लोग सीएम के आदेश के साथ धारा 144 का भी जमकर उल्लंघन करते नजर आए. ऐसा ही कुछ हाल लखनऊ के माल थाना क्षेत्र में देखने को मिला है, जहां विजयी प्रत्याशी और उसके समर्थकों ने कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाईं.

यह भी पढ़ें:यूपी पंचायत चुनाव में आप का धमाका, जीते 70 से अधिक समर्थित उम्मीदवार

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर

यह पूरा मामला माल थाना क्षेत्र के दनौरा गांव का है. यहां गांव में नवनिर्वाचित हुए प्रधान समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और ना ही नियम कानूनों पर ध्यान दिया गया. जीत की खुशी में प्रत्याशी समर्थक ने अवैध असलहे से फायरिंग भी की. वहीं गांव के और लोगों ने भी जमकर उत्पात मचाया. खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाने की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.


महिला से भी हुई बदसलूकी

जीत की खुशी के नशे में चूर समर्थकों ने महिला तक से बदसलूकी कर डाली. दरअसल समर्थक जीत का जश्न मना रहे थे, तभी पास स्थित ओमप्रकाश जनरल स्टोर पर गांव की ही एक महिला सामान लेने चली गई. आरोप है की गांव के दीपू का पांव उसके पांव पर लग गया, जिसका उसने विरोध किया. विरोध पर दीपू ने उसका हाथ खींचने का प्रयास किया, लेकिन महिला किसी तरह वहां से भाग गई और अपने भाई को पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर 112 पुलिस आई, लेकिन तब तक सब वहां से चले गए थे. पीड़िता ने थाने पर लिखित शिकायत की है. माल थाने के इंस्पेक्टर राम सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, यदि छेड़खानी की बात सच निकली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. आरोपी को गिरफ्तार भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details