उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

वाराणसी: लोगों ने पहले किया मतदान, फिर किया जलपान - वाराणसी समाचार

काशी के लोगों ने सुबह का जलपान त्यागकर पहले मतदान करने का फैसला किया. जिससे सुबह 6 बजे से ही मतदाताओं की भारी भीड़ बूथों पर दिखाई देने लगी. इस दौरान लोकतंत्र के इस महापर्व में पहली बार शामिल हो रहे मतदाताओं में एक अलग ही जोश देखने को मिला.

वाराणसी में मतदान

By

Published : May 19, 2019, 1:00 PM IST

वाराणसी: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान जारी है. इस दौरान मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह का जलपान त्यागकर लोगों की भीड़ बूथों पर उमड़ पड़ी. वहीं पहली बार वोट डाल रहे युवाओं में इस दौरान मतदान को लेकर खासा दिलचस्पी देखने को मिली.

वाराणसी के लोगों में दिखा उत्साह.
  • बूथों पर बनाये गए सेल्फी पॉइंट पर लोगों में सेल्फी खींचने का क्रेज दिखाई दिया.
  • युवाओं के साथ हर उम्र के लोगों ने खुद की तश्वीर को फेसबुक और वाट्सएप पर जमकर पोस्ट किया.
  • लोगों का कहना है कि उन्होंने विकास के लिए वोट किया है.
  • युवाओं को रोजगार मिले और देश भ्रष्टाचार मुक्त बने, इसलिए वोट किया..

देर से शुरू हुआ मतदान

  • काशी विद्यापीठ ब्लॉक अंतर्गत डिहवा मानिकपुर स्थित प्राथमिक पाठशाला में मतदान करीब आधे घण्टे बाद यानी 7:30 पर शुरू हुआ.
  • इसकी वजह से जल्दी मतदान करने की इच्छा लिए बूथों पर पहुंचे मतदाता आक्रोशित दिखे.
  • ईवीएम में तकनीकी खराबी आने के चलते बूथ संख्या 269 बूथ पर जबरजस्त भीड़ इकट्ठा हो गई .

बिना पंखे और रोशनी के चल रहा था मतदान

  • मंडुआडीह बाजार स्थित स्कूल और डिहवा बूथ पर कुछ कमरों में न तो पंखा ही चल रहा था और न ही समुचित रोशनी ही थी.
  • इसकी वजह से मतदान कर्मियों को उमस भरी गर्मी में मतदान करवाने में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details