उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मौके पर ही पंजीकरण कर तीन इलाकों में लगाया जाएगा टीका

By

Published : Jun 21, 2021, 1:08 AM IST

लखनऊ में मोहनलालगंज, गोसांईंगंज और एनके रोड स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के तहत चिन्हित स्थानों पर मौके पर टीके के लिए पंजीकरण होगा. साथ ही तुरंत वैक्सीन भी मिल जाएगी.

etv bharat
etv bharat

लखनऊ: यदि आप कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाना चाह रहे हैं, लेकिन आपका पंजीकरण नहीं हो पाया है तो परेशान न हों. मौके पर आधार कार्ड दिखाकर पंजीकरण होगा और टीका भी लगेगा. इसके लिए लखनऊ के दो ब्लॉक और शहरी क्षेत्र के अस्पताल के आस-पास के स्थान का चयन किया गया है. यहां सोमवार यानी 21 से 30 जून तक अभियान चलेगा.

बनाई गईं टीमें, सोमवार से शुरू होगा अभियान

मोहनलालगंज, गोसांईंगंज और एनके रोड स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के तहत चिन्हित स्थानों पर मौके पर टीके के लिए पंजीकरण होगा. अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमके सिंह के मुताबिक मोहनलागंज व गोसांईंगंज ब्लॉक में प्रत्येक दिन 10 गांव का क्लस्टर बनाया गया है. यहां 15 से 18 टीमें लगाई गई हैं. प्रत्येक टीम को 200 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. यह टीका पहले से तय सरकारी स्कूल, पंचायत भवन आदि स्थानों पर लगाया जाएगा. हजरतगंज स्थित एनके रोड के तहत आने वाले शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत 10 इलाकों में अभियान चलेगा. यहां 12 टीमें लगाई गई हैं. रोजाना 24 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया गया है.

तीन दिन किया गया जागरुक

इन इलाकों में गुजरे तीन दिनों से लोगों को जागरुक किया जा रहा है. आशा, एएनएम, ग्राम प्रधान समेत दूसरे लोगों को अभियान की सफलता के लिए लगाया गया है. डुग-डुगी पीटकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाने के लिए प्रेरित किया गया है. बुलावा पर्ची भी स्थानीय लोगों को भेजी गईं हैं. इसमें टीकाकरण का स्थान पर समय का जिक्र है. 18 से अधिक उम्र के लोग टीका लगवा सकते हैं.

रविवार को साढ़े बारह बजे खुला पंजीकरण

टीकाकरण के लिए प्रत्येक रविवार को सुबह 10 बजे पंजीकरण खोला जाएगा, ताकि लोग मनचाहा अस्पताल व समय का चयन कर सकें. रविवार को तकनीकी खामी के चलते तय समय पर पंजीकरण नहीं खुल सका. 12.30 बजे के बाद पंजीकरण खुला. 20 मिनट में सभी अस्पतालों में पंजीकरण भर गया. डॉ. एमके सिंह के मुताबिक रानी लक्ष्मीबाई, सिविल और लोकबंधु राजनारायण अस्पताल में को-वैक्सीन की डोज लगेगी. जबकि बाकी 77 अस्पतालों में कोविशील्ड की डोज दी जाएगी. 13 प्राइवेट अस्पतालों में भी टीकाकरण हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details