उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मुरादाबाद: कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत, बिना पीपीई किट के दफनाने पहुंचे दो शख्स - corona infected died

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई. कोरोना संक्रमित व्यक्ति को दफनाने के लिए उसके गांव लाया गया. जहां शव के पास बिना पीपीई किट पहने दो लोग नजर आए, जबकि मौके पर पुलिस और विधायक भी मौजूद थे. 

moradabad news
कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत.

By

Published : Jun 6, 2020, 6:45 AM IST

मुरादाबाद: जिले में एक व्यक्ति की शुक्रवार की सुबह कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. मृतक का शव अंतिम संस्कार के लिए गांव लाया गया, जहां स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लाहपरवाही देखने को मिली. मृतक के शव को दफन करते समय दो व्यक्ति शव के पास बिना पीपीई किट पहने हुए नजर आए. वहीं जिस समय मृतक का अंतिम संस्कार किया जा रहा था उस वक्त स्थानीय पुलिस और विधायक भी मौके पर मौजूद थे.

मामला बिलारी थाना क्षेत्र के अंसरियान मोहल्ले का है. जहां के रहने वाले एक व्यक्ति की तबीयत खराब होने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. डॉक्टरों द्वारा मरीज का सैंपल जांच के लिए भेजा गया, जिसमें कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. गुरुवार देर रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीज को टीएमयू कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई.

पीपीई किट के बिना शव के पास गए लोग
देर शाम स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में शव को बिलारी लाया गया, जहां स्थानीय कब्रिस्तान में शव को दफन कराया गया. शव को दफन करने के दौरान स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लाहपरवाही देखने को मिली है. शव दफन करने के दौरान एक युवक और एक बुजुर्ग शव के पास बिना पीपीई किट के ही नजर आए. इस दौरान स्थानीय सपा विधायक और पुलिस के अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे.

सीएमओ ने सैंपल लेने का किया दावा
सीएमओ एमसी गर्ग के मुताबिक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के अंतिम संस्कार में मेडिकल प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए. इसके लिए स्थानीय पुलिस को भी मौके पर रखा जाता है. शव के पास बिना पीपीई किट पहनें लोगों के आने के सवाल पर सीएमओ ने मामले की जानकारी लेने और शव के पास गए व्यक्तियों को क्वारंटाइन कर सैंपल लेने का दावा किया है.

कोरोना से संक्रमण के 252 मामले
जनपद में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित रामपुर के एक व्यक्ति की भी मौत हुई है. जनपद में अब तक कोरोना संक्रमण के 252 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के लगातार मामलों के सामने आने के बाद भी जिले में लापरवाही की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details