उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

ऑक्सीजन न मिलने पर लोगों ने CMO बंगले का किया घेराव - बहराइच कोरोना के मामलें

बहराइच में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद भी प्रशासन लापरवाही बरत रहा है. जिले में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में मिलने के बाद भी अस्पताल ऑक्सीजन के लिए तड़प रहे हैं.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Apr 25, 2021, 2:50 AM IST

बहराइच: जिले में पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन उपलब्ध होने के बावजूद भी प्रशासन की लापरवाही के कारण नर्सिंग होम को ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. ऑक्सीजन न मिलने से परेशान तीमारदारों और नर्सिंग होम के प्रबंधन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के बंगले का घेराव किया. बंगले के बाहर भारी भीड़ से मिलने की जगह CMO ने पुलिस बुला कर सभी को वहां से भगा दिया.

नहीं मिल रही है सुविधा

तीमारदारों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर आरोप लगाया कि नर्सिंग होम को बदनाम करने के लिए CMO ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई डॉक्टर चिकित्सा उपलब्ध करा रहा है, तो उसमें रोड़े क्यों लटकाए जा रहे हैं. हिंदुस्तान नर्सिंग होम के मालिक डॉ गयास ने बताया कि मुझे सिर्फ 10 सिलेण्डर दिए जा रहे हैं. कम से कम 50 प्रतिशत तो सिलेण्डर मुझे मिलना ही चाहिए, नहीं तो हम गम्भीर बीमार व्यक्तियों का इलाज कैसे करेंगें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details