उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

जौनपुर: मरीजों को फल वितरित कर मनाया जनसंत देवनाथ महाराज का जन्मदिन - जनसंत योगी देवनाथ महाराज

श्रीनाथ योग प्रचार समिति के संस्थापक और बारीनाथ मठ संस्था के महंत जनसंत योगी देवनाथ महाराज के जन्मदिन के अवसर पर जनपद के जिला चिकित्सालय में सूबे के नगर विकास राज्य मंत्री गिरीशचंद्र यादव ने मरीजों को फल वितरित किया.

योगी देवनाथ महाराज के जन्मदिन के अवसर पर फल वितरण करते यूपी नगर विकास राज्य मंत्री गिरीशचंद्र यादव

By

Published : Mar 4, 2019, 12:35 AM IST

जौनपुर : श्रीनाथ योग प्रचार समिति के संस्थापक औरबारीनाथ मठ संस्था के महंत जनसंत योगी देवनाथ महाराज का रविवार को जन्मदिन था. इस अवसर पर जनपद के जिला चिकित्सालय में सूबे के नगर विकास राज्य मंत्री गिरीशचंद्र यादव ने मरीजों को फल वितरित किया.

योगी देवनाथ महाराज के जन्मदिन पर फल वितरित करते गिरीशचंद्र यादव.


फल वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में समिति नेनगर विकास राज्य मंत्री गिरीशचंद्र यादव को बुलाया गया था. मंत्री ने जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी और महिला वार्ड में मरीजों को फल वितरण किए. इस कार्यक्रम में समिति की ओर से अजय सिंह, रवि सोनी, सविता त्रिपाठी सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे.

नगर विकास राज्य मंत्री गिरीशचंद्र यादव ने बताया कि आज संत योगी देवनाथ महाराज का जन्मदिन है. इस मौके पर जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित किए गए हैं.

वहीं इस कार्यक्रम को लेकर मरीजों ने बताया कि संतदेवनाथ महाराज के जन्मदिन के अवसर पर हम लोगों को फल दिया गया है. हम देवनाथ महाराज की लंबी उम्र की कामना करते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details