कानपुर:जिले में लॉकडाउन के बाद से दवाओं के रेट 25 फीसदी से अधिक बढ़ चुके हैं. कोरोना के साथ डेंगू समेत अन्य बीमारियां आम आदमी की जेब खाली कर रही हैं. प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में आमजन को सस्ते में दवा उपलब्ध कराने के लिए जेनरिक दवाओं के स्टोर खोले गए थे, जो अब अनदेखी का शिकार हो गए हैं. लगातार दवाओं की कमी होने की वजह से आमजन को दवाएं नहीं मिल रही हैं. जिसकी वजह से उन्हें बाहर से दवा लेनी पड़ रही है. ऐसे में मरीजों को इलाज के लिए ज्यादा रकम खर्च करनी पड़ रही है.
बता दें कि कानपुर महानगर में 4 जन औषधि केंद्र खोले गए थे. जिसमें शुरुआत में तो कंपनी ने दवा मुहैया करवाई. लेकिन अब आए दिन यहां दवा की कमी होने की वजह से लोगों को बाहर महंगे दामों में दवा खरीदनी पड़ रही है. औषधि केंद्र के फार्मासिस्ट का कहना है कि दवा लखनऊ से आती है, लेकिन कई बार कहने के बाद भी दवाई उपलब्ध नहीं हो रही है.