चन्दौली : पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 22806 आनंद विहार-भुवनेश्वर एक्सप्रेस के कोच संख्या A1 का एसी खराब होने से नाराज यात्रियों ने चेन पुलिंग करके ट्रेन को आउटर पर एक घंटे के लिए रोक दिया. वहीं यात्रियों ने आरोप लगाया कि ट्रेन के दिल्ली से चलने के बाद ही A1 कोच का एसी काम नहीं कर रहा था और कई स्टेशन पर अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई.
चंदौली: एसी खराब होने पर भड़के यात्री, आउटर पर रोकी ट्रेन - passengers stop at outer vihar-bhubaneswar superfast train
पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने आनंद विहार-भुवनेश्वर एक्सप्रेस को चेन पुलिंग करके रोक दिया. यात्रियों का आरोप था कि ट्रेन के दिल्ली से चलने के बाद ही A1 कोच का एसी काम नहीं कर रहा था. कई रेलवे के कर्मचारियों को इसके बारे में बताया गया, लेकिन एसी को ठीक नहीं किया गया.
यात्रियों से बात करते पुलिस अधिकारी.
जानिए क्या है पूरा मामला
- ट्रेन संख्या 22806 आनंद विहार-भुवनेश्वर एक्सप्रेस के A1 कोच का एसी ट्रेन के दिल्ली से चलने के बाद ही काम नहीं कर रहा था.
- यात्रियों ने आरोप लगाया कि ट्विटर से लेकर ऑनलाइन और अन्य माध्यमों से रेलवे के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई.
- आंनद विहार से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन ट्रेन के पहुंचे के बाद भी कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हुई.
- सोमवार को रात लगभग साढ़े आठ बजे ट्रेन के पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचने के बाद यात्रियों के सब्र का बांध टूट गया.
- रेलवे के रवैये से नाराज होकर यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को स्टेशन के आउटर पर रोक दिया और एसी सही करवाने की मांग करने लगे.
- यात्रियों ने आरोप लगाया कि पूरे सफर में न तो कोच का एसी बनाने का प्रयास हुआ और न ही कोच को बदला गया.
- इस पूरे प्रकरण में पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर कोई भी अधिकारी कुछ बोलने से इनकार करते रहे.
- डीआरएम को फोन करके जब इसकी जानकारी दी गई तो उन्होंने एसी ठीक करने के लिए मैकेनिक भेजा, लेकिन वह भी एसी को ठीक नहीं कर पाया.
- मैकेनिक ने कहा कि एसी ठीक नहीं हो पाएगा. बिना एसी के ही भुवनेश्वर तक जाना होगा.