शाहजहांपुर: जनपद में सवारियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई. इस घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेज दिया.
शाहजहांपुर: पुल से टकराई सवारियों से भरी बस, 2 की मौत - bus accident in shajahnpur
जनपद में एक बस अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई. घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
![शाहजहांपुर: पुल से टकराई सवारियों से भरी बस, 2 की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3485211-390-3485211-1559805243286.jpg)
पुल से टकराकर पलटी बस.
पुल से टकराकर पलटी बस.
पुल से टकराकर हुआ हादसा
- खुटार थाना क्षेत्र के पूरनपुर रोड की है घटना.
- बहराइच से दिल्ली जा रही प्राइवेट डबल डेकर बस सुबह 4 बजे टोल प्लाजा के पास बने पुल से टकराकर पलट गई.
- हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई.
- आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की सूचना दी.
- पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
सुबह चार बजे एक बस अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई और हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायल हुए 6 लोगों का इलाज चल रहा है.
- प्रवीण कुमार, सीओ, पुवायां