प्रतापगढ़: पर्यावरण और प्रकृति के लिए काम कर रही पर्यावरण सेना ने एक सराहनीय पहल शुरू की है. पर्यावरण सेना प्रमुख ग्रीनमैन अजय क्रांतिकारी ने बेजुबान पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए 'बर्ड्स पॉट' लगाकर वन्य जीवों को संरक्षित करने की ओर कदम बढ़ाया है.
वन्यजीवों की रक्षा से पर्यावरण होता है बेहतर
पर्यावरण और वन्य जीवों के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए पर्यावरण सेना प्रमुख ग्रीनमैन अजय क्रांतिकारी आगे आए हैं. वह शनिदेव धाम पुलिस चौकी प्रभारी एस. के मिश्रा के साथ कुशफरा गांव स्थित शनिदेव धाम में 'बर्ड्स पॉट' लगाए हैं. साथ ही लोगों को जैव विधितता को संजोते हुए वन्यजीवों की रक्षा और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया.