उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

प्रवर्तन टीम लगाएगी कालाबाजारी पर रोक - वाराणसी हिंदी खबरें

वाराणसी में दवाओं की काली बाजारी और अधिक वसूली पर रोक लगाने के लिए प्रवर्तन टीम 1 और प्रवर्तन टीम 2 का गठन किया गया है.

प्रवर्तन टीम लगाएगी कालाबाजारी पर रोक
प्रवर्तन टीम लगाएगी कालाबाजारी पर रोक

By

Published : Apr 30, 2021, 12:47 AM IST

वाराणसी: पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाइयों की कालाबाजारी और चिकित्सीय सेवाओं में ओवर प्राइसिंग को देखते हुए इन समस्याओं के समाधान किये जाने और इन पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए प्रवर्तन टीम की तैनाती की है.

यह भी पढ़ें:सोनू सूद और सनी लियोनी के बाउंसर रहे अविनाश सिंह की कोरोना से मौत

ओवरप्राइसिंग, कालाबाजारी और डुप्लीकेसी की रोकथाम के लिए हुआ टीम का गठन

शहर में मेडिकल सप्लाई और सर्विस की ओवरप्राइसिंग, कालाबाजारी और डुप्लीकेसी की रोकथाम के लिए वाराणसी के आयकर विभाग के संयुक्त आयुक्त गिरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन टीम-1 और प्रवर्तन टीम-2 का गठन किया गया है.

प्रवर्तन टीम-1 और प्रवर्तन टीम-2 में ये अधिकारी हैं शामिल

प्रवर्तन टीम-1 में अपर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय कमिश्नरेट वाराणसी आदित्य लांगहे, अपर जिला मजिस्ट्रेट (आपूर्ति), IRS DDIT आयकर विभाग राजेश सिंह, ITI आयकर विभाग पंकज कुमार, ITI आयकर विभाग प्रशांत श्रीवास्तव, अपर आयुक्त विशेष अनुसंधान शाखा वाणिज्य कर, सहायक आयुक्त विशेष अनुसंधान शाखा (मोबाइल) प्रथम यूनिट हरिशंकर, सहायक आयुक्त विशेष अनुसंधान शाखा (मोबाइल) महेश चंद्र, औषधि निरीक्षक सौरभ दूबे और पूर्ती लिपिक सरबजीत को जिम्मेदारी मिली है.

दूसरी टीम में इनको मिली है जिम्मेदारी

प्रवर्तन टीम-2 में सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली, कमिश्नरेट वाराणसी प्रवीण कुमार सिंह, IRS ACIT आयकर विभाग देवेंद्र दत्त, ITI आयकर विभाग अमर नाथ पांडेय, ITI आयकर विभाग राघवेंद्र सिन्हा, संयुक्त आयुक्त विशेष अनुसंधान शाखा, वाणिज्य कर, रेंज बी दीनानाथ, सहायक आयुक्त विशेष अनुसंधान शाखा (मोबाईल) द्वितीय यूनिट वीरेंद्र सरोज, तहसीलदार सदर मनोज कुमार पाठक और पूर्ती निरीक्षक अनूप कुमार को जिम्मेदारी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details