उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बाराबंकी: अभिभावकों ने प्रशासन से फीस माफ करने की लगाई गुहार - ऑनलाइन शिक्षण प्रारंभ

यूपी के बाराबंकी जिले में जुलाई माह तक फीस माफ किए जाने को लेकर अभिभावकों ने एडीएम संदीप गुप्ता से गुहार लगाई है. अभिभावकों का कहना है कि तीन महीने से लॉकडाउन में सभी गतिविधियां बंद होने के कारण वो आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं.

barabanki news
अभिभावकों ने एडीएम संदीप गुप्ता को सौंपा ज्ञापन.

By

Published : Jun 8, 2020, 2:05 PM IST

बाराबंकी: प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने प्रशासन से जुलाई माह तक फीस माफ किए जाने की गुहार लगाई है. सोमवार को अभिभावकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम संदीप गुप्ता को ज्ञापन देकर फीस माफ करने की मांग की.

अभिभावकों ने एडीएम संदीप गुप्ता को सौंपा ज्ञापन.

अभिभावकों के सामने आर्थिक संकट
मार्च महीने में लॉकडाउन की शुरुआत होते ही सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए थे. इस दौरान शिक्षण कार्य बंद रहा. हालांकि शासन के निर्देश पर ऑनलाइन शिक्षण शुरू हुआ, लेकिन ये प्रयोग ज्यादा सफल नहीं हुआ. दरअसल, तमाम छात्रों के पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं हैं, जबकि कई लोग मोबाइल को रिचार्ज नहीं करा पा रहे हैं. अब स्कूल प्रबंधन फीस के लिए अभिभावकों पर दबाव बना रहा है.

अभिभावकों का कहना है कि पिछले तीन महीने से सभी गतिविधियां बंद होने के कारण वो आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. घर में खाने का सामान जुटा पाना मुश्किल हो रहा है तो फीस कहां से दें, लेकिन स्कूल प्रबंधन फीस के लिए दबाव बना रहा है. ऐसे में परेशान अभिभावकों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम संदीप गुप्ता से मदद की गुहार लगाई. अभिभावकों ने कहा कि कई जिलों में प्रशासन ने निजी स्कूलों को फीस न लेने के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details