बस्ती:जिले से बीजेपी उम्मीदवार हरीश द्विवेदी के भतीजे पंकज दूबे ने आज अपना नामांकन भरा. पंकज दूबे अपने चाचा के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके चाचा और बीजेपी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी ने जनता का जितना पैसा लूटा है उसे वह उजागर करेंगे.
पंकज दूबे ने भरा नामांकन-
- पंकज दूबे ने मंगलवार को भरा नामांकन.
- लोक गठबंधन पार्टी ने पंकज दूबे को बस्ती जिले से बनाया अपना प्रत्याशी.
- अपने चाचा और बीजेपी उम्मीदवार हरीश द्विवेदी के खिलाफ ठोक रहे ताल.
- कहा-हरीश द्विवेदी विकास के नाम पर जनता को ठगने का काम.
- बीजेपी उम्मीदवार हरीश द्विवेदी बस्ती जिले में युवा को छलने का काम किया है.