उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कन्नौज: तो अब बिजली विभाग की पहल से नहीं सूखेगी किसानों की फसल... - Kannauj news

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (डीडीयूजीजेवाई) भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि और गैर-कृषि उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुन: प्रारंभ की गई है. इस योजना के तहत कृषि और गैर–कृषि फीडर सुविधाओं को अलग–अलग किया जाएगा.

बिजली विभाग की पहल से नहीं सूखेगी किसानों की फसल

By

Published : Jun 17, 2019, 2:29 AM IST

कन्नौज:पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (न्यू) के तहत फीडर विभक्तिकरण योजना से किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त रूप से बिजली मिलेगी. इस योजना से सामान्य बिजली के वोल्टेज समस्या का भी समाधन हो जाएगा और भूगर्भ जल दोहन पर भी अंकुश लगेगा.

डीडीयूजीजेवाई योजना की फिर से शुरूआत.

जिले में 19 फीडर प्रस्तावित हैं, जिसमें 11 फीडर पूरे हो चुके हैं और 8 फीडरों में विद्युत आपूर्ति शुरू हो चुकी है. बिजली विभाग की इस पहल से जहां भूगर्भ जल दोहन रोकने में कामयाबी मिलेगी, तो वहीं बिजली वोल्टेज समस्या से भी लोगों को छुटकारा मिलेगा.

बिजली विभाग के अधिशाषी अभियन्ता ने बताया-

  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (न्यू) के तहत फीडर विभक्तिकरण योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के बिजली फीडरों को दो भागों में बांटा गया है.
  • फसल सिंचाई के लिए सरकारी या गैर सरकारी ट्यूबवेल के लिए अलग बिजली का फीडर लगाया जा रहा है.
  • अलग बिजली का फीडर लगने से किसान को 10 घंटे बिजली की आपूर्ति की होगी.
  • सामान्य फीडर को भी अलग किया जाएगा, जिससे विभाग के रोस्टर के अनुसार बिजली आपूर्ति की जाएगी.
  • फीडर विभक्तिकरण से लो वोल्टेज की समस्या से छुटकारा मिलेगा.
  • किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त समय मिलेगा और भूगर्भ जल का दोहन भी रुकेगा.
  • जिले में 19 फीडर प्रस्तावित हैं, 11 फीडरों में काम पूरा हो गया है.
  • कुसुमखोर, ठठिया, खैरनगर, भुगैतापुर, अटारा, ताहपुर, जलालाबाद फीडर का काम शुरू हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details