उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

पंचायत चुनावः भयमुक्त मतदान कराने के लिए पुलिस की ये है तैयारी - कौशांबी न्यूज

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशांबी में 29 अप्रैल को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है. पंचायती चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दे रहा है.

तैयारियों के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों की बैठक.
तैयारियों के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों की बैठक.

By

Published : Apr 28, 2021, 9:39 PM IST

कौशांबीः पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए चुनाव ड्यूटी में गैर जनपद से पुलिस बल और होमगार्ड के साथ-साथ जनपद के पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. साथ ही सभी को चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए निष्पक्ष ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया है.

भयमुक्त मतदान कराने के लिए पुलिस ने तैयार किया खाका

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पुलिस ने ऐसी तैयारियां की हैं कि हर मतदान केंद्र पर 5-5 मिनट पर पुलिस की मोबाइल टीम गश्त लगाएगी. पुलिस ने जिले भर में 141 संवेदनशील, 123 अतिसंवेदनशील और 79 अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों को चिन्हित किया है. जिले में कुल 1737 मतदान केंद्रों पर तीन एएसपी, छह सीओ , 24 निरीक्षक, 238 उपनिरीक्षक 200 मुख्य आरक्षी 1225 आरक्षी के साथ साथ 2250 होमगार्ड 1200 पीआरडी और 2 कंपनी पीएसी तैनात की गई है.

तैयारियों के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों की बैठक.

1737 मतदान केंद्र पर 10 लाख से अधिक हैं मतदाता

पंचायती चुनाव के लिए कौशांबी जिले में 1737 मतदान केंद्र हैं. इन मतदान केंद्रों में 10 लाख 46 हजार 695 मतदाता, जिला पंचायत सदस्य के 869, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 8175, ग्राम प्रधान पद के 8822 और ग्राम पंचायत सदस्य के 6893 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

तैयारियों के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों की बैठक.

निष्पक्ष ड्यूटी करने के निर्देश

पुलिस लाइन में मंगलवार को आयोजित बैठक के दौरान उपस्थित सुरक्षाकर्मियों से एसपी अभिनंदन ने कहा कि चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होने पाए. सभी पुलिस कर्मचारियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए गए. इसके साथ ही उन्होंने सभी से निष्ठापूर्वक ड्यूटी करने को कहा है. उन्होंने कहा कि संवेदनशील और विशेषकर अति संवेदनशील केंद्रों पर विशेष सतर्कता बनाए रखने की जरूरत है.

मार्च पास्ट करते पुलिस कर्मी.

इसे भी पढ़ें-समाज का एक चेहरा यह भी: साइकिल पर शव लेकर भटकता रहा पति, नहीं करने दिया अंतिम संस्कार

मतदान में खलल डालने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 29 अप्रैल को है. मतदान के दौरान शरारती तत्व खलल न डाल पाएं, इसके लिए जनपद की समस्त सीमा से लेकर मतदान केंद्रों पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा. चुनाव में खलल डालने की कोशिश करने वालों को सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा. पंचायत चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाए, इसे लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना है.

पुलिस ने सूचना तंत्र को भी किया सक्रिय

पुलिस ने जनपद में सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने के लिए अपने सूचना तंत्र को भी सक्रिय कर दिया है. बुधवार को पोलिंग पार्टियों के साथ ही फोर्स की रवानगी की गई. इसके अलावा थानावार मोबाइल फोर्स लगाई है. यह मोबाइल फोर्स बूथों का दौरा कर सुरक्षा का जायजा लेती रहेगी. संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details