उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

रॉबर्ट्सगंज संसदीय सीट : पकौड़ी लाल कोल की जीत पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न - satyanarayan patel, district president apna dal (s)

राबर्ट्सगंज (सुरक्षित) संसदीय सीट पर भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल अपना दल (एस) के प्रत्याशी पकौड़ी लाल कोल ने लगभग 50,000 से अधिक मतों से जीत हासिल की है. वहीं जीत के बाद से ही भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है.

पकौड़ी लाल कोल की जीत पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न

By

Published : May 24, 2019, 11:41 AM IST

सोनभद्र: ​​​​​​गुरुवार की शाम पांच बजे चुनाव परिणाम घोषित होते ही लोकसभा रॉबर्ट्सगंज को नया सांसद मिल गया. राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट के लिए सातवें चरण में 19 मई को 58.26 फीसद मतदान हुआ था. सुबह सात बजे से ही मतगणना स्‍थल पर सुरक्षा कर्मियों के साथ प्रत्‍याशियों का भी हुजूम उमड़ पड़ा, इस दौरान सबसे पहले डाक से प्राप्‍त मतों की गिनती की गई.

राबर्ट्सगंज संसदीय सीट पर शुक्रवार सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हुई. पहले ही राउंड से भाजपा सहयोगी अपना दल (एस) के प्रत्याशी पकौड़ी लाल कोल बढ़त बनाए हुए थे. बीजेपी एलायंस अपना दल के प्रत्याशी पकौड़ी लाल कोल को लगभग 54,336 मतों से जीत दर्ज की. इसके बाद से ही भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. इस दौरान कार्यकर्ता एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर भाजपा जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आए .

पकौड़ी लाल कोल की जीत पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न

जीत के बाद भाजपाइयों ने मनाया जश्न

  • राबर्ट्सगंज (सुरक्षित) संसदीय सीट पर 19 मई को पड़े मतों की गणना गुरुवार रात पूरी हो गई.
  • इसमें अपना दल (एस) भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी पकौड़ी लाल कोल ने राबर्ट्सगंज के 18 वें सांसद के रूप में जीत हासिल की.
  • इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी भाईलाल कोल को 54336 मतों से हराकर जीत दर्ज दी.
  • इस दौरान 12 प्रत्याशियों के पक्ष में पड़े कुल 9,87,357 मतों की 32 चक्र में गिनती पूरी हो गई.
  • वहीं जीत के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने जीत का प्रमाण पत्र पकौड़ी लाल कोल को दिया.

अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल ने कहा कि ये सोनभद्र की जनता और यहां के कार्यकर्ताओं की जीत है. देश भर में मोदी जी की सुनामी चल रही है, अनुप्रिया जी की मेहनत से जीत हासिल हुई है.

देश में मोदी जी की सुनामी चल रही है .ऐसे में इतनी विपरीत परिस्थितियों में भी सोनभद्र में बड़े अंतराल से पार्टी ने जीत हासिल किया है, ये बड़े हर्ष की बात है. वहीं ईवीएम के सवाल पर करने वाले ये महामिलावटी लोग हैं, जिन्होंने काम तो कुछ किया नहीं है . इनके पास कोई बहाना नहीं है तो ईवीएम का ही जाप कर रहे हैं.

अशोक मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details