उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई, तीन आरोपियों को पकड़ा - चंदौली पुलिस

चंदौली में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है. आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 20, 2021, 9:48 PM IST

चंदौली: जिले में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग स्थान से दो चोरों सहित एक पाक्सो एक्ट के अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें:वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे पिता-पुत्र की मौत



चेकिंग के दौरान मिली कामयाबी

एसपी के निर्देश पर अपराध व अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई को लेकर कोतवाल अवनीश राय के नेतृत्व में नई बाजार चौकी प्रभारी हरिकेश राय पुलिस टीम के साथ गश्त पर निकले हुए थे. इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पौनी पुलिया के पास से दो चोरों को पुलिस ने पकड़ लिया. पकड़े गए चोरों के पास से रिंच, प्लास और पेचकश के साथ चोरी की सात बैटरी विभिन्न कम्पनी की बरामद हुई है. पकड़े गए अभियुक्त बरठी गांव निवासी विजय चतुर्वेदी और छत्तीसगढ़ के जनपद कोरिया के चिरमीरी गांव निवासी आकाश ठठेरा हैं.

अभियुक्तों को भेजा गया जेल

बहबलपुर गांव निवासी एससीएसटी एवं दुष्कर्म सहित पाक्सो एक्ट के आरोपी मंगरू शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस बाबत कोतवाल अवनीश कुमार राय ने बताया कि तीन अभियुक्तों को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया गया. इसके बाद न्यायालय से जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details