लखनऊ:राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट में हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है. राजधानी चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से इस साल 55 लाख यात्रियों ने सफर किया है. यह आंकड़ा 2017-18 में 47 लाख था.
55 लाख से ज्यादा यात्रियों ने किया लखनऊ एयरपोर्ट से हवाई सफर - more than 55 lakh passengers traveled in lucknow amausi airport
लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ रही हैं. 2017-18 में हवाई सफर करने वालों की संख्याएं 47 लाख थी. वह इस साल बढ़कर 55 लाख के पास पहुंच गई है.
![55 लाख से ज्यादा यात्रियों ने किया लखनऊ एयरपोर्ट से हवाई सफर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3315378-399-3315378-1558163660589.jpg)
लखनऊ चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट
लखनऊ एयरपोर्ट से हवाई सफर करने वालों यात्रियों की संख्या बढ़ी.
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट में यात्रियों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी
- लखनऊ का अमौसी एयरपोर्ट दे रहा है पुणे, गोवा और हैदराबाद के एयरपोर्ट को टक्कर.
- साल 2017-18 में यह संख्या 47 लाख थी.
- इस साल बढ़कर 55 लाख के आगे निकल गई है.
- इसमें 8 लाख से ज्यादा विदेश यात्रा करने वाले यात्री हैं.
राजधानी लखनऊ का अमौसी एयरपोर्ट जिस तरह से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधाएं दे रहा है, वैसे ही यहां पर यात्रियों की संख्या भी बढ़ती हुई नजर आ रही है. लखनऊ का अमौसी एयरपोर्ट पुणे, गोवा और हैदराबाद के एयरपोर्ट को टक्कर दे रहा है. आने वाले समय में लखनऊ एयरपोर्ट में हवाई यात्रा करने वालों की संख्या में और इजाफे की उम्मीद जताई जा रही है.
TAGGED:
लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट