आजमगढ़:होली के एक दिन बाद जिले में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के लिए होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. होली मिलन कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी बॉलीवुड गानों पर थिरकते नजर आए.
मिलन कार्यक्रम में जिला अधिकारी मनोज तिवारी जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह के साथ बड़ी संख्या में प्रशासन और पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे. सभी अधिकारी और सिपाहियों ने बद्री की दुल्हनिया पर जमकर डांस कर होली का जश्न मनाया. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में आजमगढ़ जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी और डीआईजी मनोज तिवारी ने कहा कि होली का त्यौहार रंग और ऊर्जा का समावेश वाला त्योहार है. इस त्यौहार के माध्यम से हम लोग यह संदेश देने की कोशिश करते हैं कि, सभी लोग मिल जुलकर इस त्योहार को मनाएं और इस त्योहार का आनंद लें.